53 मरीजों को दिया गया निशुल्क चश्मा
58 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया जानकीकुंड
कमासिन, के एस दुबे । कस्बे में आयोजित नेत्र शिविर में 115 मरीजों की आंखों का परीक्षण चिकित्सकों ने किया। आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में जानकीकुंड चिकित्सालय की ओर से आयोजित शिविर में 53 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। जबकि 58 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। इनको लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय भेजा गया है। 67 मरीजों का विजन चेक किया गया। 37 मरीजों की आंखों अन्य बीमारी ग्लूकोमा व पर्दे की बीमारी पाई गई, जिन्हें दवा दी गई। जानकीकुंड अस्पताल से आए डा0 अमित द्विवेदी, बृजेश यादव, राजाराम सेन ने मरीजों का परीक्षण किया। आंखों को बीमारी से बचाने के उपाय भी
![]() |
मरीजों की आंखों का परीक्षण करते चिकित्सक |
बताए। समिति के सचिव भवानीदीन यादव ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। भरतलाल यादव, मुन्ना तिवारी, राजनारायण यादव नेता, मीडिया कर्मी शत्रुघ्न सिंह, ज्ञान सिंह ने मरीजों की सहायता की। यह नेत्र शिविर माह की प्रत्येक 20 तारीख को आयोजित होता है। जानकी कुंड के मोतियाबिंद विहीन क्षेत्र योजना के अंतर्गत स्थानीय स्पांसर भवानीदीन यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। यहीं पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा0 धनंजय सिंह, डा0 सुरेश सिंह चंदेल और रईस खान ने कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच की। 80 मरीजों की जांच कर चेक के लिए नमूना एकत्र किया गया।
No comments:
Post a Comment