ध्वजारोहण होते ही हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के लगे नारे
आतिशबाजी व तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लोकार्पण स्थल
अतिथियों को बोर्ड के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । आखिरकार वह घड़ी आ ही गयी जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका गेट के बगल में बनाये गये 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण अतिथियों ने बटन दबाकर किया। लोकार्पण होते ही आतिशबाजी व तालियों की गड़गड़ाहट से लोकार्पण स्थल गूंज उठा। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये। समारोह के पश्चात सभी अतिथियों का बोर्ड के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
![]() |
बटन दबाकर राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करते अतिथि एवं आसमान में लहलहाता तिरंगा। |
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पालिका गेट के बगल में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा विशिष्ट अतिथियों में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एमएलसी डा0 मान सिंह यादव ने शिरकत की। पालिकाध्यक्ष नजाकत खातून के अलावा प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। निर्धारित समय से लगभग एक घण्टा देरी से कार्यक्रम स्थल पर वह घड़ी आ ही गयी जिसका शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार था। सभी अतिथियों व पालिकाध्यक्ष ने मिलकर बटन दबाकर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। लोकार्पण होते ही तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नगर पालिका परिषद की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि यह स्थल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनेगा। क्योंकि महानगरों की तर्ज पर पालिका द्वारा 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कराया गया है। उन्होने पालिका से अपेक्षा जाहिर किया कि आने वाले समय में भी इसी तरह शहर में विकास कार्य करायें जायें। जिससे लोगों को समस्याओं से जूझना न पड़े। समारोह के दौरान पालिका सभासदों ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला, सिक्ख समुदाय के ज्ञानी गुरूवचन, ईसाई धर्मगुरू पास्टर विजय, प्रदीप गर्ग, विनय तिवारी, दीपक कुमार डब्लू, मो0 अयाज राहत, एनुल आब्दीन हुमायूं, भोले नवाब, आरिफ गुड्डा, पुष्पराज पटेल, कविता रस्तोगी, अन्नू सविता, धनंजय द्विवेदी, शादाब अहमद, वकील अहमद, भानु पटेल, मुन्नीलाला आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment