सीएमओ ने खुद भी लगवाया टीका, सभी को दी टीकाकरण करवाने की नसीहत
आघा घंटा आब्जर्वेशन में रहने के बाद ड्यूटी पर वापस लौटे
बांदा, के एस दुबे । देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को आगे बढ़ाते हुए जनपद के 10 केंद्रों में 1283 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। टीके लगने के बाद सभी कर्मी आधा घंटा आब्जर्वेशन में रहने के बाद अपनी ड्यूटी पर वापस लौट गए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने खुद भी कोविड वैक्सीनेशन कराते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीनेशन करा चुके सभी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण से अछूता नहीं रहना चाहिए। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवााएं।
![]() |
जिला अस्पताल में टीका लगातीं स्वास्थ्य कर्मी |
बृहस्पतिवार को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में पांच केंद्रों में 2016 कर्मियों को प्रतिरक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित था। इस बार जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, बबेरू, नरैनी, बहेरी, बिसंडा, तिंदवारी, जसपुरा, कमासिन एवं बड़ोखर खुर्द स्वास्थ्य केंद्रों पर 1283 कर्मियों को प्रतिरक्षित किया। कड़ी सुरक्षा के बीच टीकाकरण हुआ। टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एनडी शर्मा ने जिला अस्पताल में खुद भी टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि केंद्रों में वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम बनाए गए हैं। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। उनको तीस मिनट तक मॉनिटरिंग रूम में बैठाया गया। टीकाकरण में किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई है। जो लोग टीकाकरण से छूट गए हैं उनको अब बाद में टीका लगाया जाएगा। इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं है। एसीएमओ डा.आरएन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.एमसी पाल सहित सीएमओ कार्यालय के कर्मियों ने टीका लगवाया।
वैक्सीनेटर को ये बताना जरूरी
- किसी दवा, खाद्य पदार्थ आदि से आपको गंभीर एलर्जी हुई हो।
- आपको बुखार है।
- खून को पतला करने की कोई दवा ले रहे हैं अथवा आपको ब्लीडिंग संबंधी बीमारी है।
- इम्युनिटी कमजोर है और आप इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करने वाली कोई दवा ले रहे हैं।
- गर्भवती हैं, प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं। ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं।
ये जानना जरूरी है
टीका सिर्फ मांसपेशी पर लगेगा, टीके के कोर्स में 0.5 एमएल की दो खुराकें हैं। डोज लगवाने के बाद सेहत बिगड़ती है तो डाक्टर को बताएं। वैक्सीन व वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नं. 1075 पर लें।
No comments:
Post a Comment