बांदा, के एस दुबे । ईडीसी कान्टेªक्टर यूनियन ने गुरूवार को मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण क्षेत्र बांदा को ज्ञापन देकर भुगतान सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
मुख्य अभियन्ता को दिये गये पत्र में ईडीसी कान्टेªक्टर यूनियन ने बताया कि वर्ष 2016-17 से 2020 तक किये गये कार्यो का मद शीघ्र सम्बंधित खण्ड कार्यालयों में उपलब्ध कराया जाये। ताकि ठेकेदारों का समय से भुगतान हो सके। पूर्व से लम्बित निधि मांग पत्रों को शीघ्र प्रबंधक निदेशक आगरा को प्रेषित किया जाये। कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व अनुबंध की कापी कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराई जाये। अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था कार्य प्रारम्भ नही करेगी। अभी तक लम्बित अनुबंध की कापी कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध नही कराई गई है। पूर्व में किये
![]() |
बैठक में मौजूद यूनियन के पदाधिकारीगण |
गये अनुबंधों के सापेक्ष कार्य से सम्बंधित लम्बित सामाग्री भण्डार केन्द्रों से उपलब्ध कराई जाये। जिससे कार्य को पूर्ण किया जा सके। टेण्डर में प्रदर्शित शर्तो के अतिरिक्त अन्य अनावश्यक शर्तो को अनुबंध में अंकित न किया जाये। भण्डार केन्द्रों से कंक्रीटिंग सामग्री कार्यदाीय संस्था को उपलब्ध नही कराई जाती। निविदा में कंक्रीटिंग को अलग स प्रदर्शित किया जाये। अन्यथा की स्थिति में कंक्रीटिंग करना संभव नही होगा। कंक्रीटिंग का रेट पीडल्यूडी मानक के अनुसार लिया जाये। भण्डार केन्द्र से कार्य स्थल तक की ढुलाई को प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया जाये तथा मंहगाई को देखते हुये कार्य की दरों में वृद्धि की जाये। उन्होने मांग की है कि जल्द से जल्द कान्टेªक्टर यूनियन की समस्याओं का निस्तारण किया जाये। जिससे विभागीय कार्यो को करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पडे।
No comments:
Post a Comment