एक्टिव मेम्बर ने रक्तदान कर बचाई जान
फतेहपुर, शमशाद खान । ज्वाइंडिस की बीमारी से जूझ रही मासूम बच्ची के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम मसीहा बनकर सामने आयी। टीम के एक्टिव मेंबर ने एक यूनिट ओ निगेटिव रक्तदान कर मासूम बच्ची की जान बचाई। इस पर बच्ची के माता-पिता समेत परिवारीजनों ने एक्टिव मेंबर के प्रयासों की सराहना की। उधर टीम के सदस्यों ने एक्टिव मेंबर के निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम किया।
![]() |
ब्लड बंैक में रक्तदान करते टीम के एक्टिव मेंबर। |
बताते चलें कि बेबी ऑफ राजरानी पुत्र नीरज निवासी ग्राम बगहा सरकंडी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है। मरीज बेबी ऑफ राजरानी को ज्वाइंडिस है। जिसके कारण बेबी का ब्लड ट्रांसफ्यूजन होना है। बेबी ऑफ राजरानी को एक यूनिट ओ निगेटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता थी। तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में आया। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर एवं उत्तरी गौतम नगर निवासी प्रांसू द्विवेदी को काल किया। प्रांसू द्विवेदी ने देर न करते हुए श्याम ब्लड बैंक पहुंच कर अपना ओ निगेटिव रक्त रक्तदान किया। मरीज के अटेंडर उसके पिता नीरज को रक्त दिया और खुद बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे। बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। सभी ने प्रांसू द्विवेदी के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम करते हुए भगवान से प्रार्थना किया कि भाई हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। इस मौके पर प्रसून, विवेक, आकाश, यश प्रताप, शोभित सिंह, गुरमीत सिंह और राज वर्मा, ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment