विभागीय व बैंक अधिकारियों को वैन चलाकर योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की एक आवश्यक बैठक संबंधित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों तथा फसल बीमा कंपनी के लोगों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसमें सभी बैंकर्स रेगुलर अकाउंट को सही कराएं। जिन कृषकों के खाता एनपीए हैं उनको भी सही कराकर किसानों को चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आरके सोनी को निर्देश दिए कि 23 दिसंबर को जो कृषि विज्ञान केंद्र गनींवा में किसान दिवस का आयोजन किया जाना है। कैंप लगाकर सभी बैंक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं। जो भी योजनाएं हैं उनका शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। आर्यावर्त व डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अपनी वैनो का संचालन कर अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। आधार कार्ड भी बनाए जाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक से यह भी कहा कि
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
इलाहाबाद बैंक के माध्यम से भी एक वैन का संचालन कराया जाए। उसमें किसानों से संबंधित सभी बिंदुओं पर कार्य किए जाएं। किसान क्रेडिट कार्ड व प्रधानमंत्री फसल बीमा का जो अभियान चल रहा है। इसमें बैंक कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कार्य कराएं तथा एनपीए खातों को रेगुलर कराया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि जो नीति आयोग के मुख्य बिंदु में बैंक के कार्य संचालित है उन पर प्रगति कराएं और समय से फीडिंग कराएं। ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों तथा बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से किसानों की आमदनी को बढ़ावा के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक आरके सोनी सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment