व्यापारियों के साथ गोष्ठी कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति किया आश्वस्त
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय सोनेपुर में व्यापारियों, उद्यमियों के साथ गोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान व्यापारियों की समस्याएं सुनी। बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव लिए गए हैं।
एएसपी ने कहा कि व्यापारियों के साथ होने वाले घटनाओं, अपराधों को त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बताया कि थाना स्तर पर मासिक, सर्किल स्तर पर त्रैमासिक एवं जनपद स्तर पर छमाही गोष्ठी व्यापारियों के साथ होगी। कहा कि सभी दुकान के बाहर बोर्ड लगाए। जिस पर दुकानदार का नाम व मोबाइल नंबर अंकित हो। रोशनी की व्यवस्था रहे। दुकान में लगाए जाने वाले रोशनदान पर विशेष ध्यान दें। एएसपी ने कहा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर
![]() |
गोष्ठी में समस्याएं सुनते एएसपी। |
उसके अनावरण में सहायता मिल सके। घटना हो तो सम्बन्धित थाना प्रभारी या डायल 112 में तत्काल सूचना दें। गोष्ठी में व्यापारियों ने सुझाव दिया कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाए बढ़ जाती है। रोकथाम के लिए शहर व कस्बो के मुख्य चैराहों, सर्राफा बाजार में पुलिस की पिकेट डियूटी, रात्रि गश्त कराई जाए। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण किया जाए। शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए नो-इंट्री की कड़ाई से पालन हेो। कस्बा मऊ में पुराने थाने के पास स्थायी पुलिस चैकी सहित स्टैण्ड में यातायात पुलिस कर्मी की नियुक्ति करें। भरतकूप मंदिर रोड में ब्रेकर, ट्राफिक चैराहा पर प्राइवेट वाहन व डग्गामार वाहन, जीप इत्यादि बेतरतीब तरीके से खड़े होते है। कस्बा मानिकपुर बस स्टैण्ड में जाम की समस्या रहती है। कस्बा राजापुर में बाजार के अन्दर दिन में बड़े वाहन प्रवेश करते है। ऐसे में आवागमन बाधित होता है। निर्मोही अखाड़ा सीतापुर में टैम्पो स्टैण्ड की व्यवस्था सही नही है। इस पर एएसपी ने सुझाव एवं शिकायतों के निस्तारण को सम्बन्धित को निर्देशित किया है। गोष्ठी में सीओ सिटी रजनीश कुमार यादव, राजापुर सीओ रामप्रकाश, कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, वाचक शिवबदन सिंह, शिवरामपुर चैकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण सहित शहर एवं कस्बों के व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment