पुलिस ने अवैध पार्किग पर खड़ी बाइकों के किये चालान
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने कुछ ही दिनों में ही अपनी तेजतर्रार कार्यशैली का अंदाज अपने किये गये कार्यो से बयां कर दिया है । हत्याकांड के खुलासा के साथ ही प्राइवेट ट्रामा सेंटर के सामने अवैध पार्किंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुये तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया। जिस पर उसे संज्ञान लेकर थाना प्रभारी उत्तर द्वारा क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज के साथ प्राइवेट ट्रामा स्थान पर गये, जहां बनी अवैध पार्किंग को लेकर कई बाइकों के चालान किये तो कुछ लोग अपनी बाइकें लेकर भाग गये । बता दें तत्कालीन डीएम नेहा
शर्मा ने अपने यहां के कार्यकाल में उक्त समस्या को काफी गंभीरता से लिया था । उसके बाद काफी दिनों तक यह समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी । लेकिन फिर से यह समस्या आने लगी , इससे सरकारी ट्रामा सेंटर से रैफर किये गये मरीजों की एम्बुलेंस को अक्सरकर जाम का सामना करना पड़ता है । मीडिया द्वारा भी कई बार इस समस्या को प्रकाशित किया गया । अब नवागत एसएसपी अजय कुमार को सोशल मीडिया पर अवगत कराया गया तो उन्होंने काफी गंभीरता से लिया, उनके निर्देशन में थाना पुलिस हरकत में आयी । लोगों का कहना है कि जो शुरूआत हुई है वह निरंतर जारी रहे । तब कहीं जाकर समस्या से निजात मिलेगी ।
No comments:
Post a Comment