क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया जौहर
फतेहपुर, शमशाद खान । डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं द्वारा मानवाधिकार सम्बंधी शपथ ली गयी। छात्राओं द्वारा मानवाधिकार की रक्षा हेतु सबको जागरूक करने के लिए भव्य रैली निकाली गयी।
मानवाधिकार विषय पर एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढकर भाग लिया। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमए तृतीय सेमेस्टर की मुमताज़ रेशमी एवं फूल फात्मा रहीं। द्वितीय स्थान पर मुमताज़ शिफा बी0ए0 तृतीय वर्ष रहीं और तृतीय स्थान पर शालिनी कुमारी मौर्य एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर, सृष्टि तिवारी बी0ए0 प्रथम वर्ष, प्रियंका वर्मा एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर रहीं। जनमानस को
![]() |
जागरूकता रैली निकालती महाविद्यालय की छात्राएं। |
मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं ने स्लोगन एवं पोस्टर भी बनाये। इसी क्रम में महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एक रैली का आयोजन भी किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के गेट पर जाकर झाडू लगाकर एवं कूड़ा बिनकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अपर्णा मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ एवं निरोगी शरीर का आधार है। मानवाधिकार दिवस पर बोलते हुए प्राचार्या ने कहा कि सभी को अपने अधिकारों का अवश्य ज्ञान होना चाहिए और अधिकारों के हनन पर अपनी आवाज अवश्य उठाना चाहिए तथा अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जानना आवश्यक होता है। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान प्रभारी डाॅ0 शकुन्तला, डाॅ0 लक्ष्मीना भारती, एनसीसी प्रभारी डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 सरिता गुप्ता, डाॅ0 शोभा सक्सेना, डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी, डाॅ0 प्रतिमा गुप्ता, बसन्त कुमार मौर्य, विदेह वर्मा, अशोक कश्यप एवं शोभा शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment