संघ जिलाध्यक्ष के निर्देश पर ब्लाकों में आयोजित हुए कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी व मइयादीन यादव मंत्री के निर्देश पर जिले के सभी ब्लाकों में शिक्षक समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला कमेटी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
बड़ोखर ब्लाक के अध्यक्ष भुवनेंद्र यादव और मंत्री राजेश द्विवेदी ने कुल 42 शिकायती पत्रों, महुआ में केपी सिंह व राजेश्ज्ञ तिवारी ने कुल 61 शिकायती पत्रों तथा नरैनी ब्लाक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह तथा मंत्री सुनील वर्मा द्वारा कुल 65 शिकायती पत्रों का समाधान किया गया। वहीं ब्लाक जसपुरा अध्यक्ष राजवीर सिंह व मंत्री छोटे बाबू प्रजापति द्वारा कुल 34 समस्या समाधान बबेरू के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व मंत्री विवेक यादव द्वारा कुल 37 प्रार्थना
![]() |
तिंदवारी में समाधान दिवस के मौके पर मौजूद शिक्षकगण |
पत्र, तिंदवारी अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव व मंत्री इंद्रजीत निषाद ने कुल 77 प्रार्थना पत्र बिसंडा अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिपाठी व मंत्री संतोष सविता द्वारा कुल 103 तथा कमासिन अध्यक्ष आशुतोष गौतम व मंत्री राजेश यादव द्वारा कुल 92 समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं नगर क्षेत्र अध्यक्ष नारायणद्वारा कुल 11 प्रार्थना पत्रों का समाधान कराया गया। इस प्रकार पूरे जनपद में कुल लगभग 522 शिक्षकों द्वारा प्रदत्त समस्याओं का निस्तारण या तो तत्काल किया गया या फिर जनपद स्तर पर शीघ्र कराया जाएगा। जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में सुघर सिंह, अंजना तिवारी, सुनीता प्रजापति, अशोक अग्निहोत्री, नरैनी के पर्यवेक्षक रामकिशोर पांडेय, सुधीर श्रीमाली आदि मौजूद रहे। बिसंडा के पर्यवेक्षक शशांक शेखर, अनिरुद्ध श्रीवास, कमासिन के रमाशंकर यादव, पंकज वर्मा, बबेरू प्रजीत सिंह, अजय गुप्ता, तिंदवारी जयकिशोर दीक्षित, पूनम यादव, जसपुरा राकेश सिंह, रामसुफल कश्यप व नगर क्षेत्र में विजय साहू व जयगोपाल जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सभी ब्लाक की बीआरसी में किया गया, जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश भी जारी किए गए थे।
No comments:
Post a Comment