विभिन्न खेलों के माध्यम से किया बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक सी0से0 स्कूल में तीन दिवसीय बीएलसी, एनसीसी कैम्प का शनिवार को भव्य समापन किया गया। कैम्प में 78 कैडेट्स ने बड़े ही जोश व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें 15 छात्राएं व 63 छात्र शामिल हुए। अन्तिम दिन कैम्प का शुभारम्भ डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स आफीसर अनुराग श्रीवास्तव ने किया। कैम्प के दौरान सूबेदार रामसरन अवस्थी, सूबेदार मेजर सदानन्द मिश्रा, नायब सूबेदार हीरामणि तिवारी, हवलदार उदयवीर सिंह, सारजेन्ट अतुल तिवारी द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल परेड, आम्र्ड फोर्सेस, वैंपस ट्रेनिंग के साथ ही एक्टिव इन सर्विस नायक यशवंत कुमार मिश्रा ने मोरल व मोटिवेशनल का क्लास लिया। कैम्प के दौरान उदयवीर सिंह द्वारा अनेक खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास भी किया गया।
![]() |
कैम्प के समापन में प्रमाण पत्रों के साथ शामिल होने वाले प्रतिभागी। |
कैम्प में 24 व 25 दिसम्बर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किा गया। कैम्प मंे ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को चार टीमों मंे विभाजित किया गया। अल्फा, ब्रेवो, चार्ली व डेल्टा। इन चार टीमों के बीच 24 दिसम्बर को वालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें डेल्टा टीम विजयी रही। 25 दिसम्बर को आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता में अल्फा टीम, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में ब्रावो टीम, कबड्डी में चार्ली टीम व बैडमिन्टन में डेल्टा टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। 25 दिसम्बर को शाम सात बजे शानदार रात्रि भोज का आोजन किा गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय एकता की भावना, सदभावना, नागरिकों के प्रति सेवाभाव जागृत करना था। कैम्प में रात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व क्रियाकलापों के माध्यम से सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत किया गया। कैम्प के समापन पर विद्यालय प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निदेशक प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डा0 वंदना सिंह ने प्रशिक्षकों के द्वारा दिये गये प्रशिक्षण, एनसीसी की बेसिक जानकारियां, स्पेशल आब्स्टिकल्स ट्रेनिंग मार्गदर्शन, कैडेट्स को दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों व उनके द्वारा अमूल्य समय के लिए सहयोग करने वाले शिक्षकों व वालंटियर्स को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर तवस्सुम सिद्दीकी, स्वप्ना दीक्षित, रत्ना सिंह, अनीता सिंह, सौम्या भारद्वाज, शशि शर्मा, प्रिया दीक्षित, विपिन, करूणेन्द्र सिंह गौर, समरीना, स्वाती मौर्या, रचना तिवारी, अबसार अहमद, अमित तिवारी, अमित मिश्रा, श्याम साहनी व सुनील परमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment