नरैनी, के एस दुबे । भाजपाइयों ने पंचायत चुनाव हेतु मतदाता पुनरीक्षण को अंतिम रूप देने के लिये आवश्यक बैठक आयोजित की। बूथवार कार्यकर्ता मतदाताओं को जोड़ने तथा गलत नाम पर आपत्ति करने के लिये लगाये गये हैं।
भाजपा नरैनी मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा की अध्यक्षता में बाँदा मार्ग स्थित पार्वती कन्या महाविद्यालय में मतदाता पुनरीक्षण के लिये कामकाजी बैठक आहूत की गई है। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ जिलामहामंत्री संजय सिंह ने
![]() |
बैठक को संबोधित करते भाजपाई |
नरैनी मण्डल के सभी 99 बूथों में बीएलए नियुक्त कराये हैं। जिन्हें बूथ कमेटी को साथ मे लेकर मतदाताओं को जुड़वाने का कार्य तथा गलत जुड़े नामों पर आपत्ति का कार्य सौंपा गया है। संजय सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 365 दिन सक्रिय रहते हैं तथा जनता के साथ सम्पर्क में रहकर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। कार्यकर्ता वीरेंद्र द्विवेदी को मतदाता पुनरीक्षण मण्डल संयोजक तथा प्रेमनाथ रावत को सह संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री डॉ देवेन्द्र सिंह भदौरिया, जिलापंचायत सदस्य अरविन्द त्रिपाठी, रामदीन साहू, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, राजेश चैरासिया, अरुण सोनी सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री वीरेंद्र द्विवेदी ने किया।
No comments:
Post a Comment