चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में पहाड़ी बीआरसी में 14 संकुल के 70 संकुल शिक्षकों की बैठक की गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रगतिशीलता के सिद्धांत को समझाया। साथ ही परियोजना के सभी वीडियो कंटेंट मटेरियल को दिखाते हुए निर्देशित किया कि सभी शिक्षक ऑनलाइन परीक्षण को पूर्ण करें और छात्रों को भी लाभान्वित करें बीएसएनएल शिक्षकों के होम वर्क शीट एवं कार पत्रक वितरण की सराहना की।
बैठक में जानकारी देते बीएसए।
बीएसए ओमकार राणा ने कहा कि विद्यालय की सफाई पर विशेष ध्यान दें। पहाड़ी प्रेरक विकासखंड के प्रथम चरण में नामांकित है। सभी संकुल शिक्षक अनुवाद रूप से अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वाहन करते हुए आवंटित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मोटिवेट करते हुए लक्ष्य को साध्य बनावे। बीएसए ने कहा कि दीक्षा एप रीड एलाग, अभिभावकों को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराएं। एबीएसए ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में सभी छात्रों तक पहुंच बनाए रखने के लिए निर्धारित टास्क घर-घर होमवर्क शीट वितरण, मोहल्ला पाठशाला संचालन एवं छात्रों से होमवर्क कराने के मुहिम जारी रखें। कहा कि सेवित क्षेत्र में पॉकेट निर्धारित कर सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा कर छात्रों को शिक्षण कार्य कराएं।
No comments:
Post a Comment