फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद में महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा स्थल व जन्म स्थलों का सौन्दर्यीकरण कराये जाने की मांग को लेकर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी जनसेवक राजेश सिंह की अगुवई में एक प्रतिनिधि मण्डल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि बावन इमली में जोधा सिंह अटैया प्रतिमा के ऊपर छत/शेड का निर्माण कराया जाये, इमली पौध के उद्यान विभाग द्वारा उचित प्रबन्ध किये जायें, ठा0 दरियाव सिंह प्रतिमा स्थल खागा में सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था की जाये, पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रतिमा सल हथगाम का सौन्दर्यीकरण कराकर प्रकाश व्यवस्था
![]() |
डीएम को ज्ञापन सौंपते फाउण्डेशन के पदाधिकारी। |
कराकर समाधि स्थल से अतिक्रमण हटवाया जाये, बाबू दीप नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल धाता का सौन्दर्यीकरण कराकर हाई मास्क लगवाई जाये, जोधा सिंह अटैया जन्म स्थल रसूलपुर पधारा में पार्क के रूप में लगभग नौ बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जाये, डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां के नाम से कोतवाली का नामकरण किया जाये, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रतिमा स्थल पत्थरकटा चैराहा प्रतिमा के ऊपर छतरी/शेड का निर्माण कराया जाये, डा0 भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पार्क कचेहरी का सौन्दर्यीकरण कराया जाये, मुरादीपुर के पास जीटी रोड हाईवे पर फसीहाबाग का सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था की जाये तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा सथल में प्रतिमा के ऊपर छत/शेड का निर्माण एवं सामने खाली पड़ी जमीन पर सरदार पटेल के नाम से पार्क विकसित किया जाये।
No comments:
Post a Comment