कोहरे की धुंध से रेलवे व हाईवे की रफ्तार रही धीमी
फतेहपुर, शमशाद खान । जैसे-जैसे दिसम्बर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ठण्ड में इजाफा होना शुरू हो गया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फवारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। रविवार को जहां कोहरे की धुंध रही। वहीं सूर्य की लुकाछिपी के बीच शीतलहरी चलने से ठण्ड में इजाफा हो गया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कांे के किनारे अब लोग अलाव जलाकर तापते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उधर ठण्ड से बचाव के लिए अभी तक नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये हैं।
शीतलहरी के बीच ठण्ड से बचने के लिए आग तापते लोग। |
रविवार की सुबह से ही कोहरे की धुंध छाई रही। सुबह जब लोग अपने-अपने बिस्तरों से उठे तो बाहर का मौसम बेहद ठण्डा रहा। कोहरे के चलते रेलवे व हाईवे का यातायात प्रभावित रहा। हाईवे पर कमोवेश ही वाहनों की आवाजाही दिखाई दी। उधर कोरोनाकाल के दौरान चल रही कुछ ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गयी है। ट्रेने अपने निर्धारित समय से घण्टों लेट स्टेशन पर आ रही है। जिससे यात्रियों को ठण्ड के बीच ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। उधर रविवार से शीतलहरी का प्रकोप भी शुरू हो गया है। कोहरा छटने के बाद लगभग बारह बजे सूर्य देवता ने दर्शन दिये लेकिन बादलों की वजह से लुकाछिपी का खेल पूरा दिन चलता रहा। उधर शाम होते ही एक बार फिर शीतलहरी का एहसास लोगों को होने लगा। जिससे लोगों के मुंह से अनायास ही निकला कि अब ठण्ड अपना रौद्र रूप दिखायेगी। जैसे-जैसे दिसम्बर का एक-एक दिन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ठण्ड में इजाफा भी हो रहा है। जरूरी कार्यों के साथ-साथ सरकारी नौकरी पेशा लोग अब अपने आपको गर्म कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं। उधर बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है। जरूरी कार्यों से निकलने वाले लोग अब सुबह व देर शाम अलाव को भी निहार रहे हैं। जहां कहीं भी आग जलती दिखती है तो एकाएक लोगांे के कदम ठहर जाते हैं और कुछ देर अपने शरीर को गर्म कर ही लोग आगे बढ़ते हैं।
No comments:
Post a Comment