सचिंद्र पटेल भेजे गए एटीएस में
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । फिरोजाबाद में एसएसपी सचिंद्र पटेल का आज देर शाम ट्रांसफर शासन द्वारा किया गया । वहीं अब मैनपुरी के एसपी को फिरोजाबाद का एसएसपी बनाया गया है । शासन द्वारा फिरोजाबाद के एसएसपी सचिंद्र
![]() |
अजय कुमार । |
पटेल को अब एटीएस लखनऊ में भेजा गया है। वहीं अब तक मैनपुरी के एसपी रहे अजय कुमार पांडे को अब फिरोजाबाद का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है । देर शाम आई लिस्ट के बाद अब नई एसएसपी के रूप में अजय कुमार पांडे फिरोजाबाद में आएंगे । अजय कुमार से पहले भी फिरोजाबाद जिले में एसपी रह चुुके हैं।
No comments:
Post a Comment