फ़िरोज़ाबाद हमेशा उनको याद रहेगा - सचिंद्र पटेल
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । फिरोजाबाद प्रेस क्लब के तत्वाधान में निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल का विदाई समारोह का आयोजन होटल गर्ग में किया गया । इस मौके पर पत्रकारों के अलावा समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों द्वारा उनको प्रतीक चिन्ह के अलावा शॉल उड़ाकर एवं माल्यार्पण कर उन को विदाई दी गई ।
इस मौके पर सचिंद्र पटेल ने कहा कि वह जनपद में करीब 2 वर्ष से अधिक समय तक एसएसपी के पद पर कार्यरत रहे । हर व्यक्ति की समस्या सुनने एवं उनका समाधान करने के लिए उन्होंने पूरी तत्परता से कार्य किया । इसके साथ ही उनको सभी लोगों का पूरा सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि वह लोगों द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत महसूस कर रहे हैं । वह जहां भी रहेंगे उनको फिरोजाबाद हमेशा याद रहेगा तथा यहां के लोग भी उनको
हमेशा याद रहेंगे । इस मौके पर एसपी सिटी , शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह , एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह , पत्रकार जितेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, सौरव कुमार, उद्योगपति हेमंत उर्फ बल्लू अग्रवाल, रोटी बैंक के सचिव राजीव गुप्ता, डॉक्टर संजीव कुमार आहूजा के अलावा देवेंद्र तोमर, मोहित भारद्वाज, कश्मीर सिंह, अमित पाराशर , राहुल उपाध्याय के साथ ही कई थाना प्रभारी आदि मौजूद थे । विदित हो कि सचिंद्र पटेल का 2 दिन पूर्व एसएसपी एटीएस लखनऊ के लिए ट्रांसफर हुआ है । उनके स्थान पर मैनपुरी के एसपी अजय कुमार पांडे फिरोजाबाद के नए एसएसपी बनाए गए, जिन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment