कार्यदाई संस्थाओं को जल्द काम पूरा करने के निर्देश
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने गुरूवार को मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में एक-एक कर सभी विभागों के विकास कार्याें एवं उनकी विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्याें के अद्यतन प्रगति के फोटोग्राॅफ्स प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से वास्तविक स्थिति को जाना । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि उनके पास धनराशि उपलब्ध है, जिससे कार्य में तेजी लाए और पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य को पूरा करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा नव निर्मित सड़कों की जांच कराकर जांच आख्या प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान उन्होने सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सभी वीडीओ को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कराए गए सिल्ट सफाई कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराए। उन्होने आने वाली ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिए कि वह ठण्ड से बचाव हेतु निराश्रित गौवंश आश्रय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये और सड़कों पर घुमने वाले निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में भिजवाऐं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, उप निदेशक कृषि हंसराज, जिला मत्स्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा, परियोजना निदेशक, पीओ डूडा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment