बांदा, के एस दुबे । कन्फडेरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट के तत्वावधान में व्यापारी नेताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने से विदेशी कंपनियों का भारत मंे बाजार बढ़ता जा रहा है और देश में लोकल फार वोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान मंद हो रहा है।
![]() |
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते व्यापारी नेता |
मंगलवार को कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार राज और जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अगुवाई में व्यापारियों का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा नारेबाजी की। व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बताया है कि विदेशी कंपनियां एफडीआई और ई-कामर्स व्यवसाय के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने असीमित संसाधनों की दम पर देश के रिटेल व्यापार पर अपना एकािधकार बना रही हैं, इससे देश का खुदरा व्यापार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली ई-कामर्स कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए एक सशक्त रेगुलेटरी अथारिटी का प्रावधान किया जाए, ताकि देश के खुदरा व्यापार को बर्बाद होने से बचाया जा सके। इस मौके पर वीरेंद्र गोयल, अमित गुप्ता मनीष, अजय निषाद, अभिषेक खंचू, नईम नेता, जितेंद्र गुप्ता, राजकुमार राजू, निशांत खैरा, पन्नालाल धुरिया, संजय निगम अकेला, सुरेश गुप्ता कान्हा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवा व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन
बांदा। कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के युवा व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आनलाइन कंपनियों की अनैतिक व्यापारिक नीतियो पर अंकुश लगाने के लिये एक सशक्त रेगुलेटरी अथारिटी और ई-कामर्स नीति को मजबूत बनाने की मांग की। इस मौके पर मयंक सर्राफ, पुष्कर द्विवेदी, अनुराग चंदेरिया, रोहित साहू, विपुल रतन आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment