43.44 फीसदी पड़े मत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रयागराज झांसी खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन की प्रक्रिया सवेरे से शुरू हुई। शाम पांच बजे तक 43.44 फीसदी मत पड़े। सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो गया। पोलिंग पार्टियों नें मत पेटियां स्ट्रांग रूम में रख दिया है।
मंगलवार को जिले के सात मतदेय स्थलों में प्रयागराज झांसी खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के लिए मतदान सवेरे आठ बजे से प्रारंभ हुआ। मतदाताओं ने लाइन में खड़े होकर मत डाले। मतदान के पहले हेल्प डेस्क में कोविड से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर सेनेटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग की गई। शाम पांच बजे तक कुल 6056 में 2631 लोगों ने मतों का प्रयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। समय-समय पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे। प्रत्याशियों के समर्थक बूथों के सीमा दूरी पर टेंट लगाकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जुमले व प्रत्याशियों के पक्ष के मतदान की अपील करते देखे गए। कुल 43.44 फीसदी मतदान पड़े। डीएम-एसपी बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया। मतदान समाप्ति के बाद सुरक्षा के बीच मत पेटियां रखी गई है।
चित्रकूट। एमएलसी चुनाव के हर दो घंटे में इस प्रकार आंकडे आए। सवेरे आठ से दस बजे तक 4.33, दस से बारह बजे तक 13.36, 12 से 2 बजे तक 26.32, दो से चार बजे तक 39.40, शाम पांच बजे तक कुल 43.44 फीसदी मतदान हुआ।
No comments:
Post a Comment