चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आरसेटी में इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक प्रयागराज विनय कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक शशिकर दयाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक आरके सोनी, आरसेटी निदेशक तुलसीराम ने 27 दिव्यांगों को कम्बल वितरित कर दिव्यांग दिवस मनाया। इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबन्धक विनय कुमार सिंह न दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि व्यक्ति की शारीरिक विकलांगता कोई मायने नही रखती। जब व्यक्ति मानसिक रूप से
![]() |
कंबल बांटते अधिकारीगण। |
मजबूत हो। मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर अधिकारियों ने वर्ष 2019-20 के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पोद्दार इण्टर कॉलेज के इण्टरमीडिएट के छात्र सूरज कुमार, हाईस्कूल के छात्र अजय कुमार, चित्रकूट इण्टर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा तनिषा कश्यप, शिवांशी देवी को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही आरसेटी से प्रशिक्षित चार सफल उद्यमियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन बीबी सिंह पूर्व बैंकर ने किया।
No comments:
Post a Comment