फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद नगर के काशीराम कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला बिल्कुल अकेली जाती हैं । इनका घर में कोई भी नहीं सहारा नहीं है, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । उनका बेटा भी एक्सपायर हो गया और यह बर्तन मांजकर अपना गुजारा करती हैं । इस जानकारी के मिलते ही
समाजसेवी राजीव गुप्ता एवं सोनी गंभीर वहां पहुंचे तथा उन बुजुर्ग महिला को 50 किलो आटा , 5 किलो तेल , 1 किलो घी, 5 साड़ियां , 1100 रुपए नगद और मसाले, 10 किलो दाल आदि सामान दिया । वहीं राजू गुप्ता अब हर महीने उनका खर्चा उठाएंगे । राजीव गुप्ता के अनुसार इसके साथ ही रोटी बैंक इन माताजी के खाने की व्यवस्था करेगी ।
No comments:
Post a Comment