जनभागीदारी हेतु दी गई जिम्मेदारी
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में राम मंदिर निर्माण हेतु जन भागीदारी पर चर्चा की गई।
![]() |
बैठक करते संगठनों के लोग। |
नगर के मोहल्ला जहानपुर स्थित मां काली जी मंदिर परिसर में एक संबंध में बैठक हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में मौजूद लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राम प्रकाश ने कहा कि सैकड़ों वर्ष इंतजार करने के बाद अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने जा रहा है। देश के सभी हिंदू समाज के लोगों को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए और निश्चित रूप से हम सब का यह कर्तव्य है कि इसमें भागीदारी कर पुण्य लाभ कमायें। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद गुप्ता, भारती, योगेश गुप्ता, अंकित सैनी, धर्मेंद्र सविता, किशन सोनकर, दिनेश तिवारी, गोलू चैरसिया, कल्लू, ननकू, प्रिंसिपल पतिराम, सजीवन, हर्षित, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment