मौदहा, हमीरपुर, हरीशंकर गुप्ता - मौदहा कोतवाली का आईजी ने किया आकस्मिक निरीक्षण बनने जा रहे को बैरिकों की जगह महिला हेल्प डेस्क कंप्यूटर रूम कोतवाली कार्यालय हिरासतियोंसे की बातचीत एकत्र बाइकों के डिस्पोजल की बात भी कही चित्रकूट धाम के आईजी सत्यनारायण अचानक मौदहा कोतवाली का निरीक्षण करने आ पहुंचे उन्होंने बनने जा रहा ग्राउंड का घूम कर अलग-अलग जानकारी लेते रहे आईजी जॉन के सत्यनारायण ने मुकदमे के चलते बाइकों के डिस्पोजल के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा वह महिला हेल्प डेस्क कार्यालय में
पहुंचे कई बिंदुओं पर जानकारी ली यहां से कोतवाली कार्यालय को देखने के बाद हिरासतियो से चर्चा की कंप्यूटर रूम भी पहुंचे उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वह अचानक मौदहा कोतवाली मोआइना करने आए उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क कोतवाली कार्यालय कंप्यूटर कार्यालय आदि पर चर्चा की इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडे कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment