हाजी सिराज के इस सराहनीय कार्य को सभी ने सराहा
फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबरों द्वारा लगातार रक्तदान करके लोगांे की जान बचाने का एक पुनीत कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की अर्द्धरात्रि एक माह आठ माह की बच्ची को खून की आवश्यकता पड़ने पर एक्टिव मेंबर हाजी सिराज ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर जीवनदान दिया। हाजी सिराज के इस सराहनीय कार्य को सभी ने सराहा।
![]() |
ब्लड बैंक में बच्ची के लिए रक्तदान करते हाजी सिराज। |
बताते चलें कि बेबी ओम पुत्र सुनील निवासी ग्राम कान्धी शहर के एक निजी हास्पिटल में भर्ती है। मरीज बेबी ओम को ब्लड की कमी है। जिस कारण बेबी ओम को 100 एमएल एबी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता थी। तभी केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में आया। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर एवं अमरजई मुहल्ला निवासी हाजी सिराज को काल किया। हाजी सिराज ने देर न करते हुए श्याम ब्लड बैंक पहंुच कर अपना एबी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर पिता को रक्त दिया। बच्चे से मिलकर उसके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। सभी ने हाजी सिराज के इस निस्वार्थ सेवाभाव को प्रणाम किया और भगवान से प्रार्थना किया कि भाई हमेशा स्वस्थ व खुश रहें। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, सुहेल अहमद हेमू, ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment