अतर्रा, के एस दुबे । अतर्रा पीजी कालेज की छात्रा अर्चना राजपूत ने साबित कर दिया की विषम परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाता है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा जारी एमएड फाइनल के रिजल्ट में टाप मैरिट में प्रथम स्थान हासिल कर अतर्रा पीजी कालेज एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कालेज के अध्यापकगणों में खुशी की लहर है। छात्रा कस्बा मऊरानीपुर जिला झांसी की निवासी
![]() |
अर्चना राजपूत |
है। छात्रा के पति अनिल कुमार अतर्रा में प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर पदस्थ हैं। अतर्रा पीजी कालेज की छात्रा अर्चना राजपूत ने 948 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अतर्रा पीजी कालेज की ही छात्रा प्रीति मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अर्चना अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं गुरुजनों को देती हैं। उनका कहना है कि यदि लगन के साथ लक्ष्य तय कर तैयारी की जाए तो सफलता मिलना निश्चित है।
No comments:
Post a Comment