शिकोहाबाद, विकास पालीवाल। किसान विरोधी बिल के समर्थन में आज मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमृत नगर से एक जुलूस निकालकर हाईवे पर पहुंचे । इस दौरान सपा कार्यकर्ताओ ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर मंडी समिति के समीप सिक्सलेन पर सभी कार्यकर्ता बैठ गये और नारेबाजी करने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे कार्यकर्ताओं को हाईवे पर खदेड़ दिया । इस दौरान पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया ।
कृषि बिल को केंद्र सरकार ने संसद में पास करा दिया है, जिसको लेकर मंगलवार दोपहर में लगभग 20 सपा कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती और पार्टी का झंडा लेकर अमृत नगर से निकल पड़े और सपा कार्यकर्ता आगरा को जाने वाले मार्ग पर बीच में बैठ गये और नारेबाजी करने लगे । हाईवे जाम की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, सीओ बल्देव सिंह खनेड़ा और प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर पहुंच गये और उन्होंने जाम लगा रहे सपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया ।
No comments:
Post a Comment