फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा शहर में लगातार कराये जा रहे विकास कार्यो के क्रम में बुधवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने साईं मंदिर वर्मा तिराहे में एक एचपी मिनी नलकूप का उद्घाटन किया। जिस पर स्थानीय लोगो ने हर्ष व्यक्त किया और लोगो का कहना रहा कि अध्यक्ष प्रतिनिधि के अथक प्रयासो से शहर में विकास कार्य तेजी से हो रहा है जिससे शहर वासियों को राहत मिल रही हैं वही स्थानीय लोगो ने प्रतिनिधि हाजी रजा का फूल मालाओं से लादकर स्वागत कियां। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रजा का कहना रहा कि जिस भरोसे
![]() |
नलकूप का उद्घाटन करते प्रतिनिधि हाजी रजा। |
विश्वास के साथ पालिका की जिम्मेदारी सौपी है। उसका निर्वाहन इमानदारी से करते हुये आगे भी शहर के विकास के लिये कार्य करते रहेेगे। बिना भेदभाव के सभी मार्गो का निर्माण कार्य हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उनका प्रयास है कि विकास में किसी तरह की चूक नही होनी चाहियें। उन्हेाने कहा कि सभासदों के सहयोग से युद्ध स्तर पर क्षेत्रो में विकास के साथ-साथ साफ सफाई का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचपी मिनी नलकूप लगनें से आम जनमानस के साथ-साथ मन्दिर मंे आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। पानी के लिये इधर उधर भटकना नही पडेगा। मन्दिर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर सभासद दिवाकर अवस्थी, विनय तिवारी, भानु पटेल, राम सिंह पटेल एवं नगर पालिका जलकल अभियंता विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment