जाम खुलवाने में तीन घण्टे हांफे पुलिस कर्मी
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । नगर में भयंकर जाम की समस्या को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल लिया और तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम के झाम से राहगीरों को राहत दिलाई।
![]() |
ट्रैफिक की कमान संभाले कोतवाल सत्येन्द्र सिंह। |
शुक्रवार को नगर में सभी प्रमुख चैराहों में दिन भर जाम की समस्या बनी रही। पहले पिकेट ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन राहगीरों को जब जाम की समस्या से राहत न मिली, तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने खुद ट्रैफिक की कमान संभालते हुए चैराहे पर हाथ में डंडा लिए दौड़ दौड़ कर जाम खुलवाया। सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद ने बताया कि नगर में जाम लगने का सबसे प्रमुख कारण यह खाली ट्रकों का पहले नउवाबाग से राधानगर शाह गाजीपुर होते हुए ललौली बांदा जाते थे अब शहर में उन्हें घुसने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सभी ट्रक बिंदकी कस्बे से होकर निकल रहे हैं और जाम की समस्या प्रतिदिन पैदा कर रहे है। जाम खुलवाने में दरोगा महेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल रीतु यादव, अरुणा के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment