पैलानी, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के अलोना गांव में अन्ना मवेशी को भगाने के दौरान ईंटों का ढेर गिर जाने से दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।
![]() |
अस्पताल में मेडिकल के लिए आए घायल |
मारपीट में घायल हुई। पूजा ने बताया कि उसका भतीजा शिवा सिंह गांव में अन्ना घूम रहे मवेशी को भगा रहा था, तभी वह इधर-उधर भागने लगा, जिस वजह से उनके परिवारीजनों के लगे ईटो के ढेर से कुछ ईट गिर गए, जिस वजह से संदीप गाली देने लगा। मना करने पर उन लोगो ने उसको तथा उसके भतीजे व उसके जेठ के साथ मारपीट की। मामले की सूचना पैलानी थाने में सन्दीप, उदयपाल, राजेश सिंह व विपिन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment