फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । नगर निगम के वार्ड नंबर 51 कटरा सुनारान से पार्षद विनीता अग्रवाल के साथ कई अन्य पार्षदों ने नगर निगम में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर आयुक्त विजय कुमार को दिया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि फिरोजाबाद नगर निगम में सरकार को निगम के अधिकारी अपनी कार्यशैली का मनमाना रवैया अपना रहे हैं । कहा गया कि नगर निगम में बिना किसी योजना के सुझाव वगैराह लिये स्मार्ट सिटी योजना का प्रारूप भेजा गया जो कि निन्दनीय है। जिसकी पुनः समीक्षा की जाये। फिरोजाबाद स्वच्छता मिशन के नाम पर करोड़ो रूपया बोर्ड की बिना सहमति के कार्यो को कराकर मनमानी लूट व भ्रटाचारी में गबन किया जा रहा है समीक्षा की
जाये सहित कई मांगे रहीं। वहीं नगर आयुक्त विजय कुमार ने ज्ञापन को लेकर कहा कि निश्चित रूप से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जायेगा। वहीं ज्ञापन के बिंदुओं को लेकर कहा मुख्य बिंदु कार्यकारिणी व सदन की बैठकें नहीं हो रही है जिसको लेकर प्रस्ताव महापौर को भेजा है, 28 से लेकर 30 के बीच में सदन कार्यकारिणी का चुनाव व सारी बैठकों को लेकर भेजा है उसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। जो भी बिंदु उठाये हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment