फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में विकास प्राधिकरण की स्थापना कराये जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई मंे पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर बताया कि गंगा-यमुना के बीच बसे जिले का मुख्यालय शहर बाँदा सागर राष्ट्रीय मार्ग एनएच-1 का संधिस्थल है। आज प्रदेश की आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों के कारण ग्रामीणांचल की जनसँख्या का पलायन जिला मुख्यालय पर पिछले 30 वर्षों से चल रहा है लेकिन 10 वर्षों से यहां वार्षिक दर चार गुना बढ़ गई है। जनमानस की आवासीय मांग के रहते अंधाधुंध अवैज्ञानिक व विधिपरक शुरुआत में शहर के साथ लगे खेतों पर परिचितों को भूमि देकर आवास बनाना शुरू हुये। धीरे धीरे यह एक व्यसाय बना तथा असामाजिक असुरक्षा तथा शहर के बाहरी हिस्सो में मूलभूत संरचना जल, बिजली, सड़क इत्यादि की संगठित व्यवस्था न होने
![]() |
एएसडीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
के कारण शहर के अंदरूनी क्षेत्र में उपलब्ध कृषि भूमि, नगर पालिका की भूमि पर कब्जे की होड़ चल पड़ी। यहां तक कि शहर के तालाबों, नालों पर भी कब्जा करके आवासीय व व्यावसायिक प्लाट के रूप में इस्तेमाल शुरू हो गया। आज शहरी क्षेत्र में किसी भूमि पर पोखर नाले नहीं बचे हैं। इस भयकाल स्थित के लिए दोषारोपण से अधिक उचित होगा कि शहर में आवास विकास प्राधिकरण अथवा फतेहपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाए। ताकि शहर के चारों ओर हो रहे अनाधिकृत कालोनियों तथा आबादियों की अनियंत्रित बाढ़ को रोका जा सके। इस मौके पर राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, प्रेमदत्त उमराव, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, श्रवण कुमार दीक्षित, मनोज कुमार मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, गंगा सागर, संदीप श्रीवास्तव, अनिल सोनी, मो0 वकील आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment