सामाजिक कार्यकत्री पार्वती साहू ने किया उद्घाटन
जहानाबाद-फतेहपुर, शमशाद खान । भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कस्बे के मां गायत्री हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के गांव से आए मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
![]() |
स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करतीं सामाजिक कार्यकत्री पार्वती साहू। |
कस्बे के मां गायत्री हॉस्पिटल में रविवार को भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मां गायत्री हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ0 वीके साहू द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकत्री पार्वती साहू ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य शिविर में 1 सैकड़ा से अधिक मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। गंभीर मरीजों को 50 प्रतिशत छूट पर कानपुर के मां गायत्री हॉस्पिटल में इलाज करने हेतु आश्वस्त किया गया। स्वास्थ शिविर में प्रमुख रूप से कानपुर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र साहू, डॉक्टर जयवर्धन नेत्र विशेषज्ञ, डॉ प्रियंका साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अशोक यादव, रवि गुप्ता, कुलदीप, डॉ हरिओम दुबे, दमन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment