बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आईसीआरपी एम-1 का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शहर के एक होटल में आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। डीआरपी निशा राजपूत ने दीदियों को फूड न्यूट्रेशन हेल्थ एंड वाश (एफएनएचडब्ल्यू) के बारे बताया। आंतरिक सामुदायिक रिसोर्स पर्सन (आईसीआरपी) के दायित्व और उनके कार्य के बारे में जानकारी दी गई। कोविड-19 की जानकारी एवं बचाव के अलावा कोरोना से पीड़ित व्यक्ति से व्यहवार और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, माहवारी मान्यताएं भ्रांतियां, माहवारी के समय
![]() |
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी व अन्य |
पोषण व खानपान आदि के बारे जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जानकारी दी गई। गुरुवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन के अवसर पर जिला मिशन प्रबन्धक प्रवीन कंचनी ने सभी प्रतिभागियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी को मिशन ने एक नई जिम्मेदारी दी है। डीएमएम अरुण लौर ने फिल्प चार्ट से कैसे समझाना है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और यात्रा भत्ता वितरण किया गया। इस मौके पर डीआरपी अशोक राज, बीआरपी उर्मिला के अलावा 24 प्रतिभागी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment