शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति और कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृंदावन के यमुना तट स्थित देवराह बाबा के आश्रम में आश्रम के महंत देवदास महाराज के नेतृत्व में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । वक्ताओं में महाराज प्रहलाददास ने आश्रम पर आए भक्तों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण का
संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे अमूल्य निधि है । कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता ने भक्तों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें जागरूक होना चाहिए जहां एक पेड़ सूख जाए वहां पांच पेड़ अवश्य लगाएं । संस्था सचिव राम प्रकाश गुप्ता ने पर्यावरण को जागरूक करते हुए कहा कि पॉलीथिन स्वच्छता अभियान में अवरोध पैदा करती है जिससे हम लोगों को जागरूक होना चाहिए । इस दौरान औषधीय पौधे रुद्राक्ष, कल्प वृक्ष, तुलसी, हरसिंगार, अर्जुन, अमलदास आदि रोपित किए गए। इस अवसर पर सजल देवा, रामभरोसे माली, राजू माली आदि उपस्तिथि रहे।
No comments:
Post a Comment