फतेहपुर, शमशाद खान । कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रांतीय संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के ऊपर शेड निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण होते ही नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा एवं कायस्थ मंच की संरक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण के पश्चात शेड जनता को समर्पित किया गया।
![]() |
शेड निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करते अध्यक्ष प्रतिनिधि व संरक्षिका। |
चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीस वर्ष पूर्व शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने के पश्चात भी शेड निर्माण की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण इतने वर्षों से शास्त्री जी खुले आसमान के नीचे स्थापित थे। कायस्थ मंच ट्रस्ट के प्रांतीय संयोजक के निर्देशन में शेड निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य नगर पालिका वासियों के लिए अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। प्रांतीय संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी का दिया हुआ नारा जय जवान-जय किसान आज वास्तव में चरितार्थ हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में भी शेड निर्माण का कार्य कायस्थ मंच ट्रस्ट द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। जिसे भी यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए जनता को समर्पित किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि यथाशीघ्र जिला संयोजक को नामित कर कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा। समाज के सम्मानित कायस्थ बन्धुओं से अपील भी किया कि इस प्रकार के कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पुण्य के भागीदार बने। इस अवसर पर गिरिजाशंकर श्रीवास्तव, अरुणा श्रीवास्तव, रामजी सहाय एडवोकेट, सत्येन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रंजीत बहादुर, संजीव, श्रवण, अभिनव, शरद, राजेश्वर, राकेश, राजू श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, कुमार शेखर, आचार्य रामनारायण, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर लालजी श्रीवास्तव सहित सभासद विनय तिवारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment