चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मेरा गांव हो खुशहाल, यहां भी आओ केजरीवाल के नारे के साथ रविवार को ग्राम छछेरिहा खुर्द में नुक्कड़ सभा कर लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं एवं पुरुषों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह यहां के आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं में 200 यूनिट बिजली फ्री, 20 हजार लीटर पानी फ्री, एक रुपए से लेकर असीमित उच्च स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था फ्री के साथ ही मोहल्ला क्लीनिक, ग्राम क्लीनिक की व्यवस्था, उच्च स्तर का शिक्षा व्यवस्था फ्री, रोजगार, महिलाओं की यात्रा फ्री, तीर्थ यात्रा, एवं स्वराज योजना के तहत सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को दो हजार रुपए इनाम, आय, जाति, निवास, वृद्धा, विधवा
![]() |
बैठक करते आप पदाधिकारी। |
पेंशन आदि सुविधाएं दरवाजे पर उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला महासचिव सुशील सिंह पटेल ने कहा कि आने वाले समय में मंदिर, मस्जिद, जाति, धर्म, भाई, बंधु की राजनीति से उठकर लोगों को अपनी मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रख वोट करना चाहिए। जिससे भविष्य उज्जवल रहे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता आरबी सिंह, मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद यादव, संतोष शुक्ला, आनंदी राम, अशोक कुमार भारती, चुनना, सतीश, चेतन, रमेश, राम कल्याण, लक्ष्मण, किशोरी लाल, राजेश, विवेक पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, संतोष गर्ग, कृष्णकांत गर्ग, सोनू दिनकर, रमेश, बिट्टी देवी, पियरिया, रानी देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, कैरी देवी, गोंदिया देवी, सुरतिया, कोदूराम आदि लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
No comments:
Post a Comment