अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने की कर रहे अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे अध्यक्ष महामंत्री समेत सभी पदों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। बार चुनाव में सर्व समाज अधिवक्ता संगठन से अध्यक्ष पद राकेश वर्मा महामंत्री पद अमित कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल करीम खान जबकि आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर जगदीश सिंह चैहान उर्फ जालिम सिंह सचिव मंत्री पद पर आशीष कुमार गौड़, उपाध्यक्ष पद पर मो0 कमा खान समेत दोनों पक्षो से ग्यारह पदों पर 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। शुक्रवार को सर्व समाज गुट की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश वर्मा समेत सभी सदस्यों व आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
![]() |
मतदाता अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क करते बार के प्रत्याशी। |
जगदीश सिंह चैहान उर्फ जालिम सिंह समेत दोनों गुटों के कैबिनेट से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के बीच जाकर जनसम्पर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं चुनाव अधिकारी संदीप कुमार दीक्षित ने बताया कि शनिवार को चुनाव मैदान में उतरे हुए सभी अधिवक्ता प्रत्याशियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता की जानकारी दिए जाने के साथ ही उसका पालन कराया जायेगा। डिस्ट्रिक बार के चुनाव में समर्थक अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित किये जाने के लिये दिन रात एक किये हुए है और अधिवक्ताओं से सम्पर्क अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। बार एसो के चुनाव में 23 दिसम्बर को मतदान व 24 दिसम्बर को मतगड़ना की होनी है। उसी दिन प्रत्याशियों की जीत हार सुनिश्चित होगी।
No comments:
Post a Comment