बांदा, के एस दुबे । दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में एआईआर 32 (आल इंडिया रैंक) प्राप्त कर हर्ष शिवहरे पुत्र अखिलेश शिवहरे ने जनपद एवं बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। हर्ष ने बताया कि उसका संकल्प जज बनकर देश एवं समाज की सेवा करना है। हर्ष ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने मामा कबरई निवासी देवेंद्र शिवहरे को भी दिया। हर्ष के भाई एवं संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय बांदा के
![]() |
हर्ष शिवहरे |
सचिव यश शिवहरे ने बताया कि हर्ष पूर्व में भी दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकाम की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रोफेसरों से सराहना प्राप्त कर चुका है। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी जीतू, स्वदेश शिवहरे गोलू, राजकुमार राज आदि ने हर्ष को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment