चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एण्टी रोमियो टीम थाना बरगढ़ ने ग्राम ललई, हरदी कला पंडित दीनदयाल मॉडल राजकीय इंटर कॉलेजं, एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर ने बंधन गार्डन में लगी प्रदर्शनी, देवी तिराहा कस्बां, एंटी रोमियो थाना भरतकूप ने ग्राम मऊ ब के स्कूल और बारातीर का पुरवा, एण्टी
![]() |
महिलाओं से वार्ता करती टीम। |
रोमियो टीम थाना मानिकपुर ने कस्बा, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ ने बाजार रोड व आनन्दी माता मंदिर, कस्बा में भ्रमण कर बालिकाओं, महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment