सपा पदाधिकारियों ने किया खुशी का इजहार
बांदा, के एस दुबे । झांसी इलाहाबाद के विधान परिषद के सपा प्रत्याशी डा. मान सिंह यादव के विजयी होने पर पार्टी कार्यालय में मीठाई खिला कर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया। कहा कि नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य के द्वारा शिक्षकों के हितों में काम करते हुए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रत्याशी की जीत से गदगद सपाइयों ने नारेबाजी भी की। पार्टी के विधान परिषद सदस्य के विजयी होने
![]() |
पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते सपाई |
के साथ ही सपाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा। सभी सपाई पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी, पूर्व महासचिव राजेंद्र यादव, शिवकरन पाल, नन्दकिशोर, अनुपम लौहवंशी, अरूण यादव, अवध बिहारी, अमर सिंह, शिवसागर, अवध नरेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment