बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की है कि किसानों की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसान बिलों को वापस लिया जाए। ताकि भविष्य में देश का हर किसान अपने बच्चों केा इस देश का किसान बनाने में गर्व महसूस कर सके। कहा गया
![]() |
प्रदर्शन के दौरान इंसाफ सेना के पदाधिकारीगण |
कि अघोषित बिजली कटौती के चलते रात-रात भर बिजली चालू होने एवं अन मवेशियों से फसल बचाने के इंतजाम में किसान जागता है, चिलचिलाती धूप में मेहनत करता है। बावजूद इसके केंद्र सरकार के द्वारा जो तीनो कानून बनाए गए हैं वह किसान विरोधी हैं। इन्हें वापस लिया जाए। इस मौके पर इंसाफ सेना के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment