मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया मामला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। शादी समारोह में जाने के लिए वाहन का इंतजार करते समय युवक को बुलेरो ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गमगीन परिजन।
ये दुर्घटना सीतापुर चैकी क्षेत्र के रामायण मेला के सामने बीती रात हुई। सीतापुर कस्बे के पुराना बस स्टैन्ड राघवपुरी बस स्टैन्ड निवासी नगीना सोनकर ने बताया कि पति अनिल सोनकर (45) कर्वी स्थित मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आई बुलेरो गाडी ने कुचल दिया। यह देख लोगों ने वाहन का पीछा किया, किन्तु चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आनन-फानन जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरेों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक की पत्नी नगीना सोनकर ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।
No comments:
Post a Comment