फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियांे एवं कृषि कानूनांे के विरोध में समाजवादी पार्टी की ओर से निकाली जा रही साइकिल यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में रविवार को समाजवादी नौजवान सभा के बैनर तले किसान जागरूकता रैली का आयोजन थरियांव कस्बे में किया गया। सपाईयों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर बैलगाड़ी के साथ-साथ बाइक व साइकिल चलाकर जगह-जगह किसानों को जागरूक करने का काम किया। सपाईयों का कहना रहा कि केन्द्र सरकार को नये कृषि कानून वापस लेना ही पड़ेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आन्दोलन उग्र होगा।
![]() |
किसानों को सम्बोधित करते सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव। |
समाजवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपाई थरियांव कस्बे मंे एकत्र हुए। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने शिरत की। कृषि बिल के विरोध में डेढ़ दर्जन गांवों में जिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से बैलगाड़ी पर सवार होकर किसान व एक सैकड़ा क्षेत्रीय बाइक सवार सपाइयों ने रैली निकाली। थरियांव कस्बे के भानुमती छोटे लाल इण्टर कॉलेज से थरियांव गाँव, भारतपुर, चतुरगुनपुर, लक्ष्मनपुर, आलमपुर, शिवपुर, मुसईपुर, धर्मदासपुर, सीतापुर, जयसिंहपुर, नथनपुर, सनगांव, अस्वा बक्सपुर, शाहीपुर, चक कोर्रा सादात, रसूलाबाद, बहरामपुर पहुंचकर रैली समाप्त हुई। वक्ताओं ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार नये कृषि कानून लागू करके पूंजीपतियों को लाभ पहंुचाने की फिराक में है। अंबानी व अडानी से सांठगांठ करके नये-नये कानून लाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं विभागांे का निजीकरण भी किया जा रहा है। कहा कि यदि हालात यही रहे तो देश के अन्नदाता किसानों के साथ-साथ आमजन महंगाई की मार से परेशान हो जायेगा और पूंजीपति अपनी जेबे भारी करते रहंेगे। सपाईयों ने मांग उठायी कि तत्काल इन कृषि कानूनों को वापस लिया जाये। इस मौके पर सपा नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव चैधरी राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष नफीउद्दीन, पूर्व प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी, विधानसभा अध्यक्ष स्वामी शरण पाल, टीपू यादव, रामनरेश यादव, कपिल यादव, मोतीलाल यादव, इन्द्रजीत लोधी, पुत्तन लोधी, बाबू सिंह यादव, नीरज यादव, राहुल गुप्ता, गोपाल त्रिपाठी, कमर हुसैन, आमिर अब्बास, उदय यादव, परवेज राजा, फराज, शुभम यादव, अदनान नुमान, गुलफाम, आरिया, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment