शहर के जेएन कालेज मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान शोभा यात्रा का किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । रविवार को पंडित जेएन महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में खंगार कुलशिरोमणि एवं बुन्देलखण्ड के प्रथम हिन्दू राष्ट्र के संस्थापक का नारा देकर जुझोति खण्ड को संगठित करने वाले महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद विराट शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मां गजानन मंदिर सर्वोदय नगर तक हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मां गजानन एवं महाराजा खेत सिंह जूदेव खंगार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार अत्यन्त देशभक्त, वीर, साहसी, दूरदर्शी सम्राट थे, उन्होने प्रथ्वीराज चैळान के साथ महोबा नरेश को परास्त कर जुझौतिखण्ड साम्राज्य का निर्माण किया। लगातार विदेशी आक्रान्ताओं
![]() |
मुख्य अतिथि को तलवार भेंट करते हुए लोग |
से अपने राज्य व प्रजा की रक्षा की। उन्होने जुझौतिखंड के लिये खंगार संघ की स्थापना की। उनकी पीड़ियों ने लगभग 275 वर्ष शासन किया। सुदृढ एवं सुव्यस्थित राज्य को मुहम्मद बिन तुगलक में विशाल सेना के साथ आक्रमण कर दिया एवं राजकुमारी केशरदेई के डोले की मांग की, लेकिन वीर खंगारों ने युद्ध कर किले में वीरांगनाओं ने जौहर कर अपने प्राण न्योछावर कर दिये। लेकिन अपने धर्म व शील का त्याग नही किया। सदर विधायक ने कहा कि आज खंगार जाति आर्थिक, शैक्षिक व राजनैतिक रूप से पिछड़ी है। विकास के लिये सब प्रयास करके आगे बढाने का कार्य करेंगे। बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल ने कहा कि बुन्देलखण्ड के शौर्य निर्माण में महाराजा खेत सिंह खंगार एवं वंशजों का अपूर्ण योगदान है। अनेक परमपरायें आज भी उनके द्वारा प्रचलित है। विशिष्ट अतिथि एवं विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा विभाग के प्रान्त सह संयोजक ठाकुर ओंकार सिंह खंगार, विक्की भइया ने कहा कि राष्ट्रधर्म के लिये खंगार समाज सदैव समर्पित रहा है एवं आगे भी रहेगा। विशाल शोभा यात्रा संयोजक श्याम बाबू सिंह के नेतृत्व में मां गजानन महाराजा खेत सिंह खंगार राजकुमारी केशरदाई की झाकियों से सुसज्जित विशाल शोभा यात्रा जेएन कालेज से नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लू सिंह खंगार एवं कार्यक्रम का संचालन डा. चन्द्रपाल सिंह खंगार ने किया। इस दौरान बलवन्त सिंह, पप्पू सिंह, पी के सिंह, रामकरन सिंह, राजकरन सिंह, संगमलाल, अर्जुन सिंह, भुवनराज सिंह, राजू, राजबहादुर सिंह, रामराज सिंह, नोखेलाल सिंह, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment