यूपी और एमपी के भी श्रद्धालु सिमौनीधाम पहुंचे
बजरंगी के दूत बाबा अवधूत की होती रही जय-जयकार
बबेरू, के एस दुबे । मौनी बाबा धाम की राष्ट्रीय मेला प्रदर्शनी के दूसरें दिन भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी में जरूरत की वस्तुएं खरीदकर पंगत में बैठकर भोजन करने का सिलसिला जारी रहा। आस पास क्षेत्रों के अलावा दूसरे प्रांतों के श्रद्धालुओं ने मौनी बाबा की समाधि के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। बजरंगी बली एवं अवधूत महाराज के जयकारो से मौनी बाबा धाम भक्तिमय हो गया।
![]() |
प्रसाद के इंतजार में लाइन में खडे श्रद्वालु भक्त |
बबेरू क्षेत्र के ग्राम सिमौनी पर मौनी बाबा धाम के पौराणिक मेला महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 7 बजे साधु संतों को भोजन प्रसाद ग्रहण करा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने का सिलसिला शुरू हुआ। आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं का सुबह से आने जाने का सिलसिला लगातार बना रहा। दूसरें प्रांत मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालु भक्तों ने स्वामी अवधूत महाराज एवं बजरंग बली का जयकारा लगाते रहे। श्रद्धालु भक्तों के लिए 4 दर्जन कडाहों में पूडी, सब्जी का प्रसाद बनाने में श्रमदानी सेवक जुटे रहे। वही दिल्ली, आगरा, उज्जैन के कारीगर मालपुआ जलेबी बनाने में लगे रहे। मेला की व्यवस्था को स्वामी जी के भक्त दिल्ली के श्रमदानी सेवक घूम घूम कर देखते रहे। पुरूषों व महिलाओं के प्रवेश द्वार में सुबह से लेकर देर शाम तक कतारे लगी रही। महिलाएं पूडी बनाने का श्रमदान करती रही और उसके बाद पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण कर मेला प्रदर्शनी का आनन्द प्राप्त करती रही। महिलाओं के लिए अराक्षित चार काउण्टर एवं पुरूषों के लिए बने चार काउण्टरों में कोविड 19 के तहत दूर दूर पंगत में बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया जाता रहा। श्रद्वालुओ से काउण्टर खाली नही हो पाते थे कि फौरन सभी काउण्टर श्रद्वालुओं से भर जाते थे। प्रसाद ग्रहण कराने वाले श्रमदानी सेवक सरपट दौड लगा कर श्रद्वालुओ को प्रसाद वितरण करते रहे। उधर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमदानी सेवको को भी एक काउण्टर पर अलग से प्रसाद ग्रहण कराने का सिलसिला जारी रहा। सुबह से लेकर देर रात तक लाखो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment