कालेज अध्यक्ष अरुण द्विवेदी को किया गया मनोनीत
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय कालेज इकाई की घोषणा की। इसमें कालेज अध्यक्ष अरुण द्विवेदी को बनाया गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों की घोषणा की गई है।
![]() |
एबीवीपी के जेएन कालेज इकाई के पदाधिकारी व सदस्यगण |
घोषित कालेज इकाई में अरुण द्विवेदी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रवि शुक्ला, धनंजय, शिवम गिरि, महेश पाल बनाए गए हैं। कालेज मंत्री पद पर प्रज्ञा गुप्ता, कालज सह मंत्री बीनू, शिवम राजपूत, हिमांशु, कालेज एसएफएस प्रमुख छाया, कालेज एसएफडी प्रमुख निशी शुक्ला, कालेज राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख स्नेहा, कालेज खेल प्रमुख रामराज, कालेज मीडिया प्रभारी विमल शुक्ला, कालेज कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी, पूर्ति सिंह, प्रतीक्षा, श्ज्ञिवानी, नेहा सिंह, अनामिका, श्रेया आदि ने दायित्व ग्रहण किए। कार्यक्रम में विभाग सह संयोजक बृजेश अवस्थी, जिला संयोजक विवेक भदौरिया, एसएफडी जिला संयोजक सुरेंद्र त्रिवेदी, नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्र, नगर सह मंत्री प्रशांत मिश्र, आलोक सिंह, मोहिल गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, अजय गौतम आदि परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment