फतेहपुर, शमशाद खान । केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून का समर्थन करते हुए रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया (ए) किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुँचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य को सौंपते हुए सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानून का समर्थन करते हुए खामियों पर सरकार द्वारा चर्चा के सुधार करने की सराहना की।
![]() |
एडीएम को ज्ञापन सौंपते आरपीआई किसान मोर्चा के पदाधिकारी। |
एडीएम के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगतार किसानों के हित के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष को किसानों को बरगलाकर अंदोलन कराये जा रहा हैं उन्होंने देश के किसानों को बिल का समर्थन करते हुए इसे सरकार द्वारा उनके हित के लिये लाये जाने को बताया। किसान एमएसपी को लेकर परेशान है। सरकार एमएसपी दिए जाने को कटिबद्ध बताते हुए कृषि बिल के जरिए किसान पहले से अधिक सहूलियतों वाला बताया। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी से स्थानीय स्तर पर किसानों की खरीद न होने व छोटे किसानों की उपेक्षा किये जाने के आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया। आरपीआई कार्यकर्ताओ की स्थानीय समस्याओं पर अपर जिलाधिकारी ने आरएमओ से मामले को तत्काल संज्ञान में लेने व किसानों की शत प्रतिशत खरीद किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी, कौशाम्बी जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद केसरवानी, जय प्रकाश अग्रहरि, संजीव कुमार केसरवानी, अमृत लाल केसरवानी, नरेश मोदनवाल, नगर अध्यक्ष अतुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment