फतेहपुर, शमशाद खान । द लायर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
द लायर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा एडवोकेट के आवास श्यामनगर खंभापुर में डिस्ट्रिस्ट बार एसोसिएशन के निर्वाचित महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित महामंत्री आशीष कुमार गौड़, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, कोषाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, सदस्य
![]() |
बार के निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते एसोसिएशन के लोग। |
रणजीत सिंह राजू, मनोज कुमार, शैलेष कुमार मौर्या का माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने द लायर्स एसोसिएशन के मूल्य उद्देश्य जाति धर्म से ऊपर उठकर अधिवक्ता हित व अधिवक्ता एकता में काम करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महामंत्री धनंजय यादव, धीरेन्द्र वीर, अवधेश सिंह, अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा, राकेश यादव, परमहंस, कमलेश सिंह भदौरिया, सुरेश चन्द्र, सुधीर तिवारी, ललित मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, प्रभाकर दीक्षित, अमित पाण्डेय, अशोक सिंह, चंदन मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, नीरज कुमार, अनुपम सिंह, सुनील गुप्ता, रणजीत सिंह, सुरेन्द्र, अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment