क्रिसमस के पर्व पर नव चेतन महिला समिति ने केशव पुरम व इंडस्ट्रियल एरिया उद्योग विकास एसोसियन के संयुक्त कार्यक्रम पर कच्ची बस्ती नंदीग्राम गौशाला के पास जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों में गर्म कपड़े कंबल कापिया पेंसिल बॉक्स जूते चप्पल व मौजों का वितरण किया
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- इसके साथ ही खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराया इस अवसर पर नव चेतन महिला समिति व उद्योग विकास एसोसिएशन के नीतू गुप्ता, ज्योति वर्मा, सोनम वर्मा, स्मिता गुप्ता, पूजा दुग्गल, रिचा मिश्रा, नीतू गुप्ता, अनुष्का गुप्ता, ज्ञानेंद्र अवस्थी, देवेंद्र सिंह गौर, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, आयुष पांडे
No comments:
Post a Comment